कुकडेश्वर- माघ माह के प्रारंभ होते होते विगत दिनों से अचानक बड़ी कड़ाके की सर्दी से पारा लुढ़का सुबह 8:00 बजे तक वाहनों व फसलों पर बर्फ जमी देखी गई गत शनिवार रविवार की रात्रि को सर्द हवा एवं कड़ाके की ठंड से सुबह होते होते वाहनों व रोड और फसलों पर बर्फ जम गया हाड़ कंपा देने वाली सर्दी ने आमजन को ठुकराया पाले से फसलों को तो नुकसान हो रहा लेकिन मवेशियों व आमजन का भी इस सर्दी से हाल बेहाल है सर्द भरी हवाओं का दौर जारी है।इस बदलते मौसम व शीतलहर से मौसमी बिमारी भी बढ़ने लगी वहीं बाजारों में भी सन्नाटा पसरा।