कुकडेश्वर- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का विशाल पथ संचलन मकर संक्राती के पावन पर्व पर समीपस्थ ग्राम चचोर मे निकाला गया। संघ की शाखा लगा कर पद संचलन स्कूल ग्राउंड से कदम ताल करते हुए निकलते बस स्टेण्ड,नई आबादी,होलिका चौक,पटीदार मोहल्ला,सदर बाजार,लाल माता जी होते हुए, निकाला गया संचलन में बाल, तरुण, युवा,प्रोढ़ स्वम सेवक थे। संचलन का स्वागत जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया वो स्वागत के लिए जगह जगह रंगोलिया बनाई गई, आकर्षक साज सज्जा की,ओर फ्लेस बैनर लगा कर पुरे गांव में अभिन्दन किया गया संचलन सघ स्थान पंहुचा जहा पर ध्वज प्रणाम कर बोध्दिक के साथ समापन हुआ। पद संचलन के दौरान रामपुरा पुलिस व प्रशासन की व्यवस्था मुस्तेद रही।