logo

सर्द हवाओं से ठिठुरा अंचल सर्दी के बढ़ने से फसलों को फायदा होगा

कुकडेश्वर- नव वर्ष का आगमन सर्द हवाओं के साथ हुआ विगत दो-तीन दिनों से चल रही हवा से अंचल ठिठुरने लगा मालवा अंचल में इस बार देर से ही सही लेकिन सही मौके पर सर्दी के बढ़ने से फसलों को फायदा होगा इस सर्द भरी हवा से आमजन जरूर मौसमी बीमारियों के चपेट में आएंगे लेकिन वर्तमान में खेतों में खड़ी फसलें गेहूं आदि फसलों को इससे अच्छा फायदा होगा पूरे सर्दी के मौसम की अच्छी ठंड 1 जनवरी से प्रारंभ हुई एवं 2 दिन से कोहरा एवं ठंडी हवा चलने से मौसम में ठंडक खुल गयी।

Top