logo

मध्यप्रदेश शासन के खिलाफ चल रहे धरना प्रदर्शन में कल शामिल होंगे पूर्व मंत्री नाहटा


 कुकडेश्वर- मनासा विधानसभा के पठार क्षेत्र पर खिमला गांव में विगत दिनों से शिवराज सरकार के खिलाफ किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है जिसमे 18 दिसंबर को पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ किसानों के इस संघर्ष में शामिल होंगे। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा रामपुरा पठार के खिमला गांव में किसानों की लगभग 800 एकड़ से अधिक भूमि किसानों की सहमति के बिना ग्रीनको एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एवं दिलीप बिल्डकॉन को सौंपने का मामला सामने आया है भूमि अधिग्रहण के विरोध में ग्रामीण एव रामपूरा पठार क्षेत्र के किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं
किसानों के साथ हुए इस अन्याय के विरोध में पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र नाहटा भी इस आंदोलन में शामिल होंगे कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष दिलीप रोदवाल, अंकित जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री नाहटा रविवार को कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं सहित खिमला गांव धरना स्थल पर पहुचेंगे ततपश्चात आसपास के क्षेत्र में किसानों व आमजन से मुलाकात करेंगे इस दौरान श्री नाहटा के साथ मनासा, रामपुरा, कुकड़ेश्वर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सहित समस्त कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

Top