logo

पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह मालाखेड़ा के नेतृत्व में निकाली आतरी माता तक 251 फीट की चुनरी यात्रा

कुकड़ेश्वर-  नगर में पहली बार भवानी माता से आतरी माता तक 251 फीट की चुनरी यात्रा का भव्य आयोजन पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह मालाखेड़ा के नेतृत्व में निकाली गई जिसमें पूर्व विधायक कैलाश चावला के.के. सिंह कालूखेड़ा सुनील यजुर्वेदी राजेश लड़ा बंसीलाल राठौड़ सुरेंद्र शेट्टी मनीष पोरवाल कमल दांगी दिनेश परिवार जितेंद्र सिंह वीरम धनगर संजय मुजावदिया तथा रामपुरा मनासा कंजार्डा गोटा पिपलिया सिंघाड़िया और अन्य कई गांव से बड़ी संख्या में भक्तजन सम्मिलित हुए| चुनर यात्रा तंबोली मोहल्ला स्थित आदि शक्ति मां भवानी की पूजा अर्चना और महा आरती के साथ आरंभ हुई जो तंबोली चौक नीम चौक झंडा चौक सदर बाजार पटवा चौक भटवाड़ा मोहल्ला मुखर्जी चौक सांवलिया जी मंदिर होते हुए निकली डीजे की धुन पर भक्त नाचते कूदते चल रहे थे| आतरी माता तक चुनर यात्रा का नगर में जगह-जगह स्वागत हुआ पटवा चौक पर नप अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया| तो भटवाड़ा मोहल्ले में मां सती के दरबार पर भी पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया इसी के साथ मुखर्जी चौक पर पोरवाल समाज पलवल रोड पर भाजपा मंडल द्वारा शिल्पा हार के साथ स्वागत किया आसपास से आए ग्रामीणों ने भी चुनरी यात्रा का स्वागत किया

Top