रामपुरा- नीमच जिला प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों का जावद डाक बंगले पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने बुधवार को केसरिया दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मान किया और सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई शुभकामनाएं दी। बुधवार सुबह जावद डाक बंगले पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा सहित भाजपा नेताओं की उपस्थिति में जिला प्रेस क्लब नीमच के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का मिलन समारोह संपन्न हुआ। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने जिला प्रेस क्लब नीमच के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल जैन से पत्रकारों की समस्या पर चर्चा की और पत्रकार हित में शासन की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मिलन समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष राहुल जैन, उपाध्यक्ष आशीष सेठी, विजित राम महाडिक, अभिषेक भारद्वाज, सचिव नवीन पाटीदार, कोषाध्यक्ष राजेश भंडारी, सह सचिव सुनील तंवर, मीडिया प्रभारी अजय चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य रामजीवन चौधरी, सुरेश साहू सहित कोर कमेटी सदस्य सुरेश सन्नाटा, प्रहलाद भट्ट, मनीष बागड़ी, हेमेंद्र चिंटू शर्मा, महेश जैन, दीपेश जोशी का केसरिया दुपट्टा उड़ाकर सम्मान किया गया। पत्रकारों से चर्चा के दौरान कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ होता है और हम सभी को मिलकर 2030 का नीमच कैसा होगा, इस पर विचार करना चाहिए और आप सभी के सहयोग से हम नीमच जिले मैं बड़ा बदलाव कर सकते हैं। बस हमें हमारे विजन पर काम करने की जरूरत है। मिलन समारोह के दौरान जनसंपर्क अधिकारी जगदीश मालवीय, पत्रकार विष्णु मीणा, आकाश श्रीवास्तव, जावद जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण, मंडल अध्यक्ष सचिन गोखरू, नप अध्यक्ष सोहनलाल माली, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्याम काबरा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।