रामपुरा- नगर के वार्ड क्रमांक एक के मोहल्ले काजीवाडा में एक गली अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। नगर परिषद द्वारा दावा तो किया जाता है, कि नगर के हर गली में सीसी रोड हो चुका है। लेकिन हकीकत यहां कुछ और ही है मालवा दर्पण ने काजीवाडा मोहल्ले की इस गली को देखा तो दंग रह गए गली की हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि यहां पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा था, इतनी गंदगी यहां हो चुकी थी| रहवासियों से चर्चा की उन्होंने कहा कि हमने नगर परिषद को कई बार आवेदन दिया अधिकारियों को दिखाया लेकिन मात्र आश्वासन के और कुछ भी नहीं मिला वैसे तो नगर के वार्ड क्रमांक एक बीजेपी का गढ़ माना जाता है लेकिन मोहल्ला काजीवाडा से हमेशा कांग्रेस जीत दर्ज करती है यह भी कारण हो सकता है कि राजनीति के चलते इस गली का जीर्णोद्धार नहीं किया जाता हो क्योंकि आसपास हर गली में निर्माण तो हो चुका है। मात्र यह गली ही छुट्टी हुई अबकी बार नगर परिषद में कांग्रेस के उपाध्यक्ष हैं अब देखना यह है कि इस गली की दुर्दशा ठीक होती है, या अपनी दशा पर यूं ही आंसू बहाती रहेगी|