रामपुरा- नगर परिषद की बात करें तो नगर की आम जनता ने नगर परिषद के जनप्रतिनिधि को जितवा कर परिषद में पहुंचा दिया है। नगर परिषद में चौथी बार भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष कुर्सी पर काबिज हुए हैं। लेकिन उपाध्यक्ष की कुर्सी कांग्रेस ने कब्जा जमाया है परिषद के चुनाव भी संपन्न हो गए हैं शपथ विधि भी हो चुकी है। लेकिन नगर की आम जनता को मूलभूत सुविधा से रोजाना ही दो चार होना पड़ रहा है वार्ड नंबर 5 से होते हुए नगर परिषद जाने के लिए मुख्य मार्ग पर गंदगी का जगह-जगह गंदगी का अंबार देखने को मिल जायेगा पिछले तीन-चार दिनों से मुख्य मार्ग पर वृक्ष का कुछ हिस्सा मार्ग के बीचो-बीचो लटका हुआ है| वृक्ष के इस हिस्से के बीचो-बीच में लटके होने से यहां से निकलने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यही नहीं पैदल जाने वाले राहगीरों को भी इस वृक्ष के लटके हुए हिस्से से एक तरफ से होकर निकलना पड़ रहा है जबकि इस मुख्य मार्ग से नगर परिषद के कई कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों का आगमन होता रहता है। लेकिन फिर भी इस वृक्ष के लटके हुए हिस्से को हटाया नहीं जा रहा है। शाम होने पर इस मार्ग पर अंधेरा हो जाता है अंधेरे में निकलने वाले दोपहिया वाहनों के साथ कभी भी दुर्घटना हो सकती है। समय रहते नगर परिषद के कर्मचारियों व चुने हुए जनप्रतिनिधियों को इस ओर ध्यान देना होगा।