रामपुरा। नगर के समीप ग्राम जन्नौद के पास नजदीक अल्टोकार व आटोरिक्शा के बीच भिड़न्त होने से दो मृत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा निवासी शेख शाहिद पिता शरीफ अपनी पत्नी के साथ मनासा की ओर से रामपुरा आ रहे थे। वही रामपुरा से हुजैफा घडीवाला अल्टो कार से रामपुरा से नीमच की और जा रहे थे। रास्ते में ग्राम जन्नौद के समीप दरगाह के समीप अल्टोकार व रिक्शा की टक्कर होने से रिक्शा में सवार दोनों को शासकीय अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने दोनो को मृत घोषित किया। मौके पर पुलिस पहुंची मर्ग कायम कर विवेचना में लिया।