मनासा। पर्यावरण मित्र संस्था मनासा द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पक्षियों के लिए मिट्टी के सकोरे व पशुओ के लिए पानी की टंकिया नि:शुल्क वितरित करेगी। संस्था ने 300 सकोरे व 30 पानी की टंकिया वितरित करने का लक्ष्य रखा है। सकोरे व टंकी उन व्यक्तियों को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है जो व्यक्ति प्रतिदिन पक्षियों व पशु के लिये पीने का पानी भर सके सकोरे एव टंकी वितरण 18 मार्च से 20 मार्च तक समन्वय टाकीज अक्षत नगर मनासा दोपहर 2 से 5 बजे तक नि:शुल्क उपलब्ध कराऐ जायेंगे।