नीमच। चार मार्च 2025 कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव उपसंचालक सामाजिक न्याय सुश्री किरण आंजना के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस भवन नीमच में मंगलवार को रेडक्रॉस जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र नीमच द्वारा श्रवण बाधित दिव्यांगजनों को के लिए श्रवण बाधित प्रमाण पत्र बनवाए गए जिसमें 50दिव्यांगजन उपस्थित रहे। जिसमें से 27 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बने 6 दिव्यांगजन को बेरा टेस्ट के लिए रेफर किया गया 06 दिव्यागों को चिकित्सीय ईलाज के लिए भेजा गया एवं 11 दिव्यांगजनों के परमानेंट कार्ड बना हुआ थे । उक्त कैंप में आगर से नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ.एम एल मालवीया द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया एवं काम की जांच सीनियर ऑडियोलॉजिस्ट सूर्यकांत शर्मा द्वारा की गई ।