मनासा। विकासवादी सोच और ग्रामीण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे मनासा के विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने आज भोपाल में मंत्री प्रहलाद पटेल से भेंट की। इस मुलाकात में उन्होंने ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवन और पंचायत भवन निर्माण की आवश्यकता पर चर्चा की। विधायक मारू ने मंत्री पटेल को अवगत कराया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का विकास जरूरी है, ताकि ग्रामीण जनता को आवश्यक सुविधाएं सुलभ हो सकें। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवनों के निर्माण से ग्रामीणों को सामाजिक, सांस्कृतिक और सामुदायिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक सुसज्जित मंच मिलेगा, वहीं पंचायत भवनों का निर्माण प्रशासनिक कार्यों में सुविधा प्रदान करेगा।
मारू ने बताया कि उनका लक्ष्य ग्रामीण अंचल को विकास की मुख्यधारा में लाना है। इसके लिए सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि मंत्री पटेल से हुई इस सकारात्मक चर्चा से जल्द ही विकास कार्यों को गति मिलेगी। मुलाकात के दौरान मंत्री प्रहलाद पटेल ने विधायक की मांग को गंभीरता से सुना और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। विधायक अनिरुद्ध माधव मारू की इस पहल से ग्रामीण क्षेत्र की जनता में उत्साह है। उनका मानना है कि यह मांग पूरी होने पर गांवों में सामाजिक और प्रशासनिक गतिविधियों को एक नई दिशा मिलेगी।