logo

खबर- लगभग 5 फिट लंबा 55-60 किलो वजनी मगरमच्छ का सफल किया रेस्क्यू,पढ़ें शब्बीर बोहरा की रिपोर्ट

मनासा। आज सुबह 9:00 बजे वनविभाग उपवनमण्डलधिकारी मनासा दशरथ अखंड को ग्राम फोफलिया में इंदरसिंह रावत के कुएं में मगरमच्छ की सूचना मिली। जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए रेस्क्यू टीम मनासा-रामपुरा को मोके के लिए रवाना किया। रेस्क्यू टीम ने 11 बजे से 3 बजे तक ऑपरेशन चला कर लगभग 5 फिट लंबा एवम 55-60 किलो वजनी मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू किया। मगरमच्छ पूर्णतः स्वस्थ था जिसे गांधीसागर जलाशय में छोड़ा गया। रेस्क्यू कार्य मे कैलाश चंद्र राठौर, शैलेश शर्मा बीट प्रभारी कुकड़ेश्वर एवं शासकीय वाहन उड़नदस्ता चालक प्रेमसिंह गौड़ का विशेष योगदान रहा।

Top