कुकड़ेश्वर। पीएम श्री कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल, कुकड़ेश्वर की छात्राओं को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के तहत ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थलों का दौरा कराया गया। इस यात्रा में छात्राओं ने हिंगलाज रिसोर्ट और गांधी सागर बांध स्थित जल विद्युत गृह का अवलोकन किया। विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी इस यात्रा में शामिल रहे। इस भ्रमण के दौरान छात्राओं ने हिंगलाज रिसोर्ट की प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटन महत्व को करीब से देखा। वहीं गांधी सागर बांध और जल विद्युत गृह की कार्यप्रणाली और उसकी तकनीकी बारीकियों को समझने का अवसर मिला। शिक्षकों ने छात्राओं को बांध के निर्माण उसकी जल विद्युत उत्पादन प्रक्रिया और इसके ऐतिहासिक पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी।
विद्यालय प्रशासन ने बताया कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के ज्ञान को बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें ऐतिहासिक और प्राकृतिक धरोहरों से जोड़ने में सहायक होते हैं। इस अवसर पर छात्राओं ने न केवल ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी ली, बल्कि वहां की सुंदरता का आनंद भी लिया और यादगार पलों को कैमरे में कैद किया। भ्रमण के उपरांत सभी छात्राओं और शिक्षकों को सामूहिक भोजन कराया गया, जिससे इस यात्रा का अनुभव और भी यादगार बन गया। विद्यालय की ओर से इस सफल आयोजन के लिए शिक्षकों, प्रबंधन समिति और यात्रा के सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया गया।