logo

खबर-रतलाम में भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ आयोजन

मनासा। रतलाम में श्री आदिनाथ सिमंधर स्वामी दिगंबर जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। इस पावन अवसर पर 1008 भगवान नेमिनाथ दिगंबर जिनबिम्ब की प्रतिष्ठा में। महोत्सव में मानसा के विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने भाग लेकर धर्मलाभ प्राप्त किया।

इस दौरान कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री चेतन कश्यप, रतलाम के महापौर प्रहलाद पटेल सहित कई जनप्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में विधायक अनिरुद्ध माधव मारू का समाज के द्वारा विशेष सम्मान भी किया गया।

Top