logo

खबर-अक्षय क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी का फर्जीवाड़ा, खाता धारकों ने संस्था के बाहर दिया धरना

मनासा। नगर में अक्षय क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी के खाता धारकों ने संस्था के बाहर धरना देकर सोसाइटी द्वारा लोन एवम् ब्याज व अन्य खर्चों को मनमाने रूप से वसूल ने के खिलाफ आज तहसील के सैकड़ों सदस्यों ने संस्था द्वार की जा रही खुली लूट को लेकर धरना दिया। अक्षय क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ काफी लबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। लेकिन सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने से संस्था के हौसले बुलंद होते रहे जिला कलेक्टर को भी लगातार जनसुनवाई में भी शिकायतें मिल रही थी। आज जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद एक टीम जांच करने सोसाईंटी पहुंची। पुनः जांच टीम 13 जनवरी को मनासा में जांच करेगी एवम् सभी पीड़ितों को उपस्थित होने को कहा गया है।

अक्षय क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी के खाता धारकों ने संस्था के बाहर धरना देकर  सोसाइटी द्वारा लोन एवम् ब्याज, व अन्य खर्चों को मनमाने रूप से वसूल ने के खिलाफ आज तहसील के सैकड़ों सदस्यों ने संस्था द्वार की जारही खुली लूट को लेकर धरना दिया। अक्षय क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ काफी लबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। लेकिन सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने से संस्था के हौसले बुलंद होते रहे जिला कलेक्टर को भी लगातार जनसुनवाई में भी शिकायतें मिल रही थी। आज जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद एक टिम जांच करने सोसाईंटी पहुंची ।कहा काफी हंगामा हुआ। पुनः जांच टीम 13 जनवरी को मनासा में जांच करेगी एवम् सभी पीड़ितों को उपस्थित होने को कहा गया है।

Top