logo

खबर-सिविल अस्पताल रामपुरा में विशाल निःशुल्क दिव्यांगता शिविर का हुआ आयोजन 

रामपुरा। मध्यप्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन की ओर से एक जनवरी 2025 बुधवार को नगर के सिविल अस्पताल में नि:शुल्क विकलांग शिविर का आयोजन किया गया। जहाँ नाक कान गला मंदबुद्धि रोशनी एवं शारीरिक विकलांगता संबंधी रोगों की जांच विशेषज्ञ द्वारा की गई।

जिसमें 144 पात्र दिव्यांग 65 अपात्र दिव्यांग 33 नाक,कान,गला बस पास के लिए 44 तथा रेलवे रियायती प्रमाण पत्र के लिए कुल 242 आवेदन प्राप्त हुएl कार्यक्रम के पहले नीमच जिला कलेक्टर महोदय हिमांशु चंद्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश प्रसाद, जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोर, मनासा एसडीएम पवन बरिया, रामपुरा तहसीलदार मुकेश निगम द्वारा आयोजन शिविर का निरीक्षण किया गयाl  

चिकित्सा अधिकारी सिविल हॉस्पिटल रामपुरा डॉ प्रमोद पाटीदार, डॉ अभिषेक चौहान और स्वास्थ्य विभाग टीम एवं नगर परिषद रामपुरा सीएमओ केएल सूर्यवंशी नगर परिषद टीम के नेतृत्व में सफल विशाल दिव्यांगजन शिविर का आयोजन संपन्न हुआ।

Top