रामपुरा।बीते दिन नगर में मनासा एसडीएम पवन बारिया को नगर परिषद् अध्यक्ष,अंजुमन-ए-इस्लाम,दाउदी बोहरा जमात,अभिभाषक संघ अध्यक्ष,मोहम्मदिया हाईस्कूल,वार्ड क्रमांक 2,3,5,7,10,11,12,14,15, के पार्षदों, व्यापारियों व विनीत अधिवक्ता सम्राट दीक्षित की अगुवाई में तहसील कार्यालय में ज्ञापन दिया। बताया की रामपुरा क्षेत्र जिला अस्पताल लगभग 60 से 70 किलोमीटर दूर स्थित होने से क्षेत्र के मरीजो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
यहाँ ग्रीनको प्राइवेट कम्पनी के द्वारा जल विधुत परियोजना का कार्य किया जा रहा है।इस योजना के चलते क्षेत्र में भारी वाहनों अत्याधिक आवागमन होने से आये दिन दुर्घटना हो रही है पीड़ित को सम्पूर्ण उपचार नही मिल पाता इस हेतु नगर में मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की आवश्यकता है। उक्त परियोजना से खनिज सम्पदा भूमि पानी वन का दोहन किया जा रहा है इस लिए कम्पनी को कोर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व सि एस आर कम्पनी अधिनियम 2013 की धारा 135 द्वारा शासित है तथा ग्रीनको प्राइवेट कम्पनी की प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार दस करोड़ की राशि भी रामपुरा क्षेत्र में जनहित में खर्च करना है।
जब हमने विनीत अधिवक्ता सम्राट दीक्षित से बात की उन्होंने कहा की हमारी भावना यह है की ग्रीनको कंपनी एक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल जिसमें न्यूरोलॉजी गायनिक सर्जरी सर्जन और आईसीयू जो की गहन चिकित्सा इकाई वह हमको यहां उपलब्ध कराय या वह खुद सिविल अस्पताल में यह सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाए इन मांगों को लेकर हम सभी ने मिलकर आज यहाँ ज्ञापन देने के लिय उपस्थित हुए।