भोपाल। आज मध्यप्रदेश के उपचुनाव में एक सीट कांग्रेस और एक सीट भाजपा (बढ़त ) को कम अंतर से देकर मतदाताओं ने भाजपा की सरकार को एक साल के कार्यकाल में नकार दिया है क्यूंकि भाजपा द्वारा समस्त प्रशासनिक संसाधनों का दोहन करने के बाद भी विजयपुर में मंत्री रावत की हार एवं हाईप्रोफाइल बुधनी विधानसभा में अप्रत्याशित रूप से कम वोटो के अंतर से बढ़त अपने आप प्रमाणित करता है की भाजपा का जादू अब प्रदेश में उतरता जा रहा है और जनता जुमलों से परेशान हो गई है । उक्त कटाक्ष करते हुए आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार अग्रवाल ने कहा की सबसे बड़ी जीत तो आज विजयपुर में लोकतंत्र की हुई है जंहा मतदाताओं ने यह बता दिया की 2023 के विधानसभा चुनाव में हमने जिस विधायक को जिताकर भाजपा के खिलाफ वोट देकर शिवराज सरकार के कार्यकाल को नकारा था और उसी विधायक ने हमारे साथ छल कर हमारे मत का अपमान कर मंत्री के लालच में भाजपा का दामन थाम कर लोकतंत्र की हत्या की थी आज उन्ही मतदाताओं ने मौका आने पर उपचुनाव में मंत्री रावत को अर्श से पर्श पर लाकर पटक दिया और पुरे देश में यह सन्देश दे दिया की भाजपा जो अलोकतांत्रिक रूप से ऑपरेशन लोटस चलाकर सरकारे गिराने का काम और विधायकों को ईडी सीबीआई एवं अन्य अनैतिक तरीको से डर दिखाकर एवं मंत्री बनाने का लालच देकर अपने पाले में लाने का कुत्सित प्रयास करती है और सफल भी होती है आज विजयपुर के मतदाताओं ने भाजपा को इस अलोकतांत्रिक प्रक्रिया का अपने मत से मुंहतोड़ जवाब मंत्री रावत को हराकर भाजपा को दे दिया है अब वक्त है की भाजपा को अपने आप आत्ममंथन कर ऑपरेशन लोटस बंद कर जनता के मत का सम्मान करना चाहिए। अग्रवाल ने इस अवसर पर विजयपुर के मतदाताओं को लोकतंत्र की हत्या करने वालो को अपने मत से पराजय दिलाकर लोकतंत्र की रक्षा करने का जो कार्य किया है उस पर बधाई प्रेषित की है. साथ ही पंजाब में सरदार भगवंत मान के नेतृत्व में तीन विधानसभा सीट पर आप को विजयश्री मिलने पर समस्त देशवासियो को बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्त्य रोजगार, महिला सुरक्षा के रूप में जीत मिलने पर बधाई दी है और कहा की अब जनता आप की विचारधारा से प्रभावित हो रही है है और आप की विचारधारा को अपना कर आप को मजबूत कर रही है।