कुकड़ेश्वर। डीबीएल कंपनी द्वारा पूरे नीमच जिले के लिए पेयजल आपूर्ति हेतु पाइपलाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। नगर में आज गुरुवार सुबह करीब 9 बजे मनासा रोड नई आबादी स्थित पुल के पास पाइपलाइन बिछाने के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। इस दौरान, राकेश पिता दीनानाथ उम्र करीब 50 वर्ष जो वेल्डिंग का काम कर रहे थे अचानक मिट्टी धंसने से पाइपलाइन के साथ दब गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण कंपनी के कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंची।
मिट्टी हटाने के लिए एलएंडटी मशीन का सहारा लिया गया 3 घंटे 40 मिनट के लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद राकेश को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान लोगों ने भगवान के जयकारे लगाए अगरबत्तियां जलाकर प्रार्थनाएं कीं और उनकी जान बचने की दुआ मांगी। रेस्क्यू में स्थानीय पुलिस की अहम भूमिका रही। कुकड़ेश्वर थाने के टीआई दांगी ने खुद फावड़ा लेकर बचाव कार्य में हिस्सा लिया। दोपहर करीब 12:40 बजे राकेश को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल रेफर किया गया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार इस हादसे में राकेश का पैर फ्रैक्चर हो गया उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।