logo

खबर-गौरव दिवस के रूप में मनाई भगवान विरसा मुंडा की जयंती

मनासा। आज वनवासी कल्याण परिषद जिला नीमच द्वारा भगवान विरसा मुंडा जयंती बड़े ही हर्ष उल्लास से वाराह बावजी में जनजातीय बंधुओ की उपस्थिति में गौरव दिवस मनाया गया। भगवान विरसा मुंडा जिन्होंने जनजातीय बंधुओ के लिए अंग्रेजों से लोहा लिया और "अपनी जमीन अपना राज ये नारा दिया"उस समय अंग्रेजों के नाक में दम कर दिया था। उन्होंने तीर कमान से लडाई लड़ी150 वा जन्मजयंती वर्ष पूरे भारत में गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर वनवासी कल्याण परिषद प्रांतीय सह संगठन मंत्री रवि गर्ग, जिला अध्यक्ष प्रभुलाल चारण, जिला उपाध्यक्ष सालग्राम दायना, बाबूलाल, देवीलाल, श्याम लाल भील दिलीप भील, तेजमल भील, राजू भील और वनवासी कल्याण परिषद के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव राजेश कुमार वर्मा ने लिया।

Top