logo

खबर- पर्यावरण संरक्षण हेतु बाहेती परिवार द्वारा अपने बेटे की शादी-समारोहों में किया जीरो वेस्ट इवेंट

मनासा। बाहेती परिवार द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु एक छोटा सा प्रयास,बड़े बदलाव का परिवार द्वारा अपने सुपुत्र की शादी में शुन्य अपशिष्ट आयोजन यानी जीरो वेस्ट के रूप में की गई। इस आयोजन में किसी भी प्रकार का सिंगल यूज प्लास्टिक, थर्माकोल, डिस्पोजल, पत्तल दोना आदि पर्यावरण प्रदूषित करने वाली सामग्री का उपयोग नही किया गया। इनके स्थान पर स्टील बर्तन, चीनी प्लेट, स्टील चम्मच, कांच गिलास आदि का उपयोग किया गया। जहां इस तरह के आयोजन पानी पीने के लिए डिस्पोजल ग्लास, थर्माकोल दोना पत्तल आदि का उपयोग करते है जो की सैकड़ो किलो कचरा उत्पन्न होता है, लेकिन बाहेती परिवार के इस आयोजन में पेयजल के लिए भी पीतल, तांबे स्टील के बर्तन का प्रयोग किया जो पर्यावरण प्रदूषित नही करती है। और कचरा उत्पन्न नहीं होता है, अथवा चाय कॉपी क्षुप के लिए भी कुल्हड़ का उपयोग किया। पर्यावरण संरक्षण की दिशा एवं कचरा मुक्त इस आयोजन के लिए विधायक अनिरुद्ध माधव जी मारू ओर नगर परिषद अध्यक्ष महोदय डॉ.सीमा अजय तिवारी ने बाहेती परिवार का आभार माना और वर वधु को आशीर्वाद दिया। विधायक मारू ने नगर के क्षेत्र वासियो से भी अपील की आपके परिवार में भी शादी समारोह जैसे मांगलिक कार्यक्रम हो तो उन्हें जीरो वेस्ट के रूप में आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प ले। स्वच्छ भारत मिशन में बाहेती परिवार द्वारा उल्लेखनी एवं विशेष योगदान देने हेतु नगर परिषद मनासा की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद आभार एवं वर वधु के लिए मंगलम जीवन की शुभकामनाएं। 

Top