गाँधीसागर। नदियाँ हमारी लाइफ लाईन है इसे नही बचाया गया तो हमारा धन और सम्पत्ति भी काम नही आएगी पानी के लिए हमे जल युद्ध करना पडेगा यह संदेश देते हुए पर्यावरण संरक्षण पर पदयात्रा कर रहे पर्यावरणविद् इटावा (यूपी) राबिन सिंह परिहार ने एक मुलाकात गाँधीसागर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन माटा से रूबरू होकर कही। राबिन सिंह ने बताया कि देश की सबसे स्वच्छ नदियों मे शुमार माँ चम्बल नदी एक स्वच्छ नदी है इसी तर्ज पर देश की अन्य नदियों एवं जलस्त्रोतों का प्रदुषण मुक्त करने की आवश्यकता है साथ ही इन जल स्रोतों पर अतिकर्मण करने पर रोक लगाने पर गंभीरता से विचार करना होगा नही तो भविष्य मे जल संकट का सामना करना पड़ सकता है।
इसी उद्देश्य को लेकर जनजागृति लाने के उद्देश्य को लेकर आव्हान रूपी प्रचार करने के लिए तीन सदस्यीय टीम चम्बल यमुना संगम पर बसे शेरगढ़ कचहरी (इटावा उत्तरप्रदेश ) से 2 अक्टूबर से पदयात्रा प्रारम्भ की गई कोटा रावतभाटा होकर गाँधीसागर पहुंची। इसके पश्चात चम्बल नदी किनारे चलते हुए नागदा चंबल नदी पर दीपोत्सव कर उद्गम स्थल महु जानापाव (इंदौर ) 7 नवम्बर को पहुंचेगी तथा वापसी पदयात्रा का समागम धार रतलाम बुन्दी होते हुए पुनश्य इटावा विराम करेगी। इस यात्रा का गाँधीसागर सेक्टर तीन पर ढोल ढमाकों तथा पुष्पहार के साथ बडी संख्या में लोगों ने स्वागत किया गया । पद यात्रा में राबिनसिंह , स्वामी तेजो मायानंदावन, श्री रामधीरज जी साथ थे।