logo

खबर-प्रसिद्ध उद्योगपति पद्मभूषण श्री रतनजी टाटा को श्रृद्धांजलि की अर्पित

मनासा। श्री रतन टाटा का जीवन हर उद्यमी, युवा के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होने लाखों लोगों को रोजगार दिया। वही केवल भारतीय उद्योग को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया बल्कि समाज कल्याण और मानवता के प्रति अपनी निष्ठा भी दर्शाई। आज ऐसी महान विभुति प्रसिद्ध उद्योगपति पद्मभूषण श्री रतनजी टाटा को श्रृद्धांजलि अर्पित की। कारगील चौक नीमच नाका मनासा पर विधानसभा क्षेत्र वासियों द्वारा पद्मभूषण श्री रतनजी टाटा श्रृद्धांजलि दी गई। श्रृद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुआ।व्यवसायिक जगत में अपने नैतिक मूल्यों व सामाजिक सरोकारों से भारतीयता की पहचान के सबसे बड़े हस्ताक्षर श्री रतन टाटा को नमन।

Top