मनासा।भारत विकास परिषद शाखा मनासा एवं थैलेसीमिया जनजागरण व वेलफेयर सोसायटी नीमच के संयुक्त तत्वावधान में विगत दिवस थैलेसीमिया जागरूकता एवं निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन सी एम राइस स्कूल मनासा में आयोजित किया गया। उपरोक्त शिविर में नीमच के सत्येंद्र सिंह का व सी एम राइज के प्राचार्य बी एल बसेर का स्वागत भारत विकास परिषद के सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सत्येंद्र सिंह जी ने सभी बच्चों को थैलेसीमिया के संबंध में सभी मे जागरूकता लाने के लिए विस्तार से छोटी छोटी कहानियों के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। जिसमें 121छात्र-छात्राओ का रक्त का सैम्पल लेकर थैलेसीमिया के परीक्षण हेतु भेजा गया। उपरोक्त शिविर में भारत विकास परिषद शाखा मनासा के अध्यक्ष पंकज जी पोरवाल, अनुराग शर्मा, हरगोविंद बसेर, योगेंद्र लड्ढा, राजेंद्र चोखड़ा, आनंद मानावत, डॉ.अजय विजयवर्गीय, रत्नेश हिंगड ने अपनी सहभागिता की एवं कैंप में अपनी सेवाएं दी। भारत विकास परिषद ने एक जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त जनजागरण व परीक्षण शिविर प्रत्येक माह लगाया जाएगा।