logo

खबर-एनसीसी इकाई मनासा द्वारा विश्व पर्यावास दिवस पर तालाब किनारे की गई साफ सफाई,पढ़े शब्बीर बोहरा की रिपोर्ट

मनासा। एनसीसी इकाई शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा द्वारा विश्व पर्यावास दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के समीप तालाब पर कैडेट ने स्वच्छता अभियान चलाया एवं तालाब किनारे साफ सफाई की।

एवं लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी प्रो. सुशील मईडा एवं बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।

Top