मनासा। बुधवार दोपहर 12 बजे उपवन मंडलाधिकारी राजाराम परमार एवम परिक्षेत्राधिकारी शाश्वत द्विवेदी को ग्राम परदा निवासी हेमराज से दूरभाष पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम- गांव परदा से गंगाबावड़ी रोड उनके मक्का के खेत मे अजगर है। सुचना पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुची। रेस्क्यू टीम ने बड़ी ही कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू करने में सफलता पाई। अजगर लगभग 12-13 फीट लंबा एवं 30-35 किलो वजनी तथा पूर्णतः स्वस्थ था। रेस्क्यू के बाद अजगर को प्राकृतिक ग्रहवास में छोड़ा गया। रेस्क्यू कार्य मे रेस्क्यू दल में महेश पाटीदार बिट प्रभारी रावतपुरा एवं मनासा शासकीय वाहन उड़नदस्ता चालक प्रेमसिंह गौड़ सुरक्षा श्रमिक शंकर कीर एवं ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा।