logo

खबर- दुर्गा पूजा महोत्सव के अवसर पर द्वितीय रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

रामपुरा। तह्सील मुख्यालय के ग्राम पंचायत बैसला में आर्मी फैंस रक्तदान टीम जिला नीमच के तत्वाधान में डॉ.मोहन कुमार मल्लिक एवं परिवार के सहयोग से दुर्गा पूजा महोत्सव के अवसर पर द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण सत्येंद्र सिंह राठौर, रवि गौड़, अमर रावत सरपंच प्रतिनिधि बैसला, दुर्गेश मीणा ने किया तत्पश्चायत 25 रक्तवीरों ने अपने रक्त का दान किया। शिविर में नये रक्तवीर जिनके जीवन का ये पहला रक्तदान था एसे कई रक्तवीरों ने रक्तदान किया। 

शिविर में आर्मी फैंस रक्तदान टीम (रजि.) के संस्थापक दुर्गेश मीणा बैसला, जिलाध्यक्ष नीमच रवि गौड़, जिलाउपाध्यक्ष कैलाश पाटीदार, मनासा तहसील अध्यक्ष विशाल कुशवाह, मनासा तहसील उपाध्यक्ष विनोद कुशवाह, कार्यकारिणी सदस्य घनश्याम कुशवाह (पप्पू), घनश्याम चंदेल , दिनेश जी राठौर, सुन्दरलाल कुशवाह, सुनील कुशवाह, देवेंद्र कुशवाह, सोहन कुशवाह, ओमप्रकाश कुशवाह ने रक्तदान के साथ शिविर आयोजन में सहयोग किया। 

शिविर में ग्राम पंचायत बैसला के सरपंच प्रतिनिधि अमर रावत, उप सरपंच प्रतिनिधि पवन रावत, समाज समाज सेवी रामलाल मीणा, सत्यनारायण पटेल, भोनीशंकर मीणा युवा समाज सेवी शंकर चारण, जैतराम रावत, राकेश मीणा के साथ पठार क्षेत्र के कई समर्पित रक्तदाता उपस्थित रहे। शिविर समापन में ब्लड बैंक टीम को माँ सरस्वती की फ्रेम डॉ. मोहन कुमार मल्लिक और धर्मपत्नी शीला मल्लिक द्वारा भेट की गई।

Top