logo

खबर- श्री महात्मा गाँधी छात्र सहायता समिति रामपुरा का 40 वॉ छात्रवृत्ति-वितरण एवं प्रतिभा सन्मान समारोह 2 अक्टूबर को

रामपुरा। नगर में प्रति वर्ष श्री महात्मा गाँधी छात्र सहायता समिति रामपुरा द्वारा दो अक्टूबर को प्रतिभा सम्मान समोरोह का आयोजन करता है। इस बार राकेशजी जैन 'पप्पू'सा. (संस्थापक, अन्नपूर्णा सेवा न्यास एवं पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका नीमच) की अध्यक्षता एवं अजय जी भटनागर सा.(प्रसिद्ध समाज सेवी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता) के मुख्य आतिथ्य एवं लोकेन्द्र जी वर्मा सा.(सेवा निवृत्त चीफ कमर्शियल मैनेजर कोंकण रेल्वे मुम्बई) के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न होने जा रहा है। दिनांक- 02 अक्टूबर बुधवार समय दोप. तीन बजे सरस्वती शिशु मन्दिर रामपुरा में समिति का चार दशक पूर्ण करते हुऐ 40वॉ छात्रवृत्ति वितरण एवं प्रतिभा सम्मान सम्पन्न होगा।

Top