रामपुरा। नगर के वरिष्ठ अभिभाषक श्री रामचंद्र करेल की पौत्री तथा प्रवीण करेल की सुपुत्री कुमारी ईशिका करेल ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के एल.एल.बी. संकाय में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों आज इंदौर में दीक्षांत समारोह के अंतर्गत तीन स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। रामपुरा की होनहार प्रतिभा के सम्मानित होने पर नगर में हर्ष की लहर है। इस अवसर पर नागरिकों ने एवं शुभ चिंतको ने ईशिका के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि कुमारी इशिका ने रामपुरा नगर के मोहम्मदिया स्कूल एवं शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से उच्च अंकों के साथ शिक्षा प्राप्त की है।