logo

खबर-वाटर कूलर का हुआ शुभारंभ आम जनता को अब मिलेगा शीतल जल

रामपुरा। नगर के वार्ड क्रमांक 9 में चामुंडा माता परिसर में वाटर कूलर का आज शुभारंभ किया गया। क्षेत्र की जनता को शीतल जल मिल सके इस हेतु नगर परिषद रामपुरा द्वारा वाटर कूलर लगाया गया। जिसका शुभारंभ न.प. प्रतिनिधि जितेंद्र जागीदार, पार्षद श्रीमती रचना-विजय दानगढ़, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश जैन की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि विजय दानगढ़ ने कहा कि इस वाटर कूलर से वार्ड एवं नगर की जनता तथा बाहर से आने वाले राहगीरों को भी शीतल जल की सुविधा मिलेगी, वहीं भीषण गर्मी में भी इसका उपयुक्त लाभ मिलेगा, इसके लिए वार्ड वासियों ने नगर परिषद का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर मुख्य न.प. अधिकारी के.एल. सूर्यवंशी, वार्ड वासी एवं न.प. कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Top