logo

खबर-नगर संस्था सजक के तत्वाधान में आयोजित 14 वें रक्तदान शिविर में 81 युनिट रक्त दाताओं ने किया दान 

कुकडेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की नगरी में संस्था "सजग" मानवता की सेवा के क्षेत्र में लगातार 14 वे रक्तदान शिविर का आयोजन शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुकडेश्वर में किया गया। संस्था सजक के बैनर तले आयोजित शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि कमलसिंह परमार मुख्य नगर परिषद अधिकारी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर के प्रथम रक्तदाता मदन माली का पुष्पमाला व तिलक लगाकर अभिनन्द किया गया। शिविर में रेडक्रॉस सोसाइटी नीमच के डॉ सत्येंद्र जी द्वारा संस्था सजग के प्रयासों की प्रसंशा करते हुए बताया कि क्षेत्र में लगातार रक्तदान के प्रति आमजन को सजग किया जा रहा है, जिससे कई रक्तदाता संस्था सजग के साथ जुड़कर "रक्तदान महादान" अभियान में सहभागी बन रहे है। शिविरार्थियों के लिए सल्पाहार का सुरेंद्र मालवीय (भाऊ) एवम साथियों द्वारा किया गया। शिविर में 81 यूनिट रक्तदान रक्तदाताओं द्वारा किया गया।

Top