logo

खबर-वृक्ष पुण्य के द्वार धरती मां के श्रंगार है, पौधा रोपण कर चलाया स्वच्छता अभियान

नीमच। स्वच्छ नीमच हरित नीमच के लिए संकल्पित सामाजिक संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच निरन्तर अभियान चला कर शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदूषण मुक्त बनाने में जुटी हुई है। संस्था द्वारा शहर से गांव तक चहुंओर पोंधे रोपित कर धरती मां के आंचल पर हरियाली की चादर बिछाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। संस्था के सेवा भावी सदस्य नियमित 2 से 3 घंटे श्रमदान कर शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त बनाने में जुटे हुए हैं, संस्था सदस्यों द्वारा मंगलवार दिनांक 10 सितंबर 2024 को शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 खेल मैदान स्थित सी डब्ल्यू एस एन ( मुक बधिर, दृष्टि बाधित, मंद बुद्धि आवासीय) छात्रावास में प्रातः 7 से 9 बजे तक 2 घंटे श्रमदान कर छात्रावास परिसर से गाजर घास कंटीली झाड़ियों की साफ-सफाई कर गंदा कचरा, प्लास्टिक पोलेथिन थैलियां एकत्रित कर परिसर में फलदार छायादार फुलदार ओषधि युक्त नीम, कचनार, कदम, गुलमोहर, चम्पा, आम आदि के पोंधे रोपित कर पेड़ बनाने का संकल्प लिया। संस्था अध्यक्ष किशोर बागड़ी सचिव डॉ राकेश वर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा पुर्व में भी छात्रावास परिसर में कई पोंधे रोपित किए गए थे जो 20 से 25 फिट के पेड़ का आकार ले चुके थे को कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा अपने स्वार्थ की खातिर 5 - 7 हरे भरे लहलहाते पेड़ों को निर्दयतापूर्वक काट दिए गए थे जिसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई थी जिस पर कोई कार्रवाई न होने से  आए दिन शहर में कहीं न कहीं हरे भरे लहलहाते पेड़ों को निर्दयतापूर्वक काट कर शहर के पर्यावरणीय वातावरण को नष्ट किया जा रहा है। जिला प्रशासन, फारेस्ट विभाग, नगरपालिका नीमच को चाहिए कि ऐसे लोगों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जाएं ताकि भविष्य मे कोई हरे भरे लहलहाते पेड़ों को न काटें, संस्था संरक्षक नवीन अग्रवाल ने बताया कि एक छोटे-से पोंधे को रोपित कर उसे छोटे से बच्चे की तरह देखभाल कर बड़ी मुश्किल से उसे पेड़ बनाने तक कड़ी मेहनत करना पड़ती है तब जा कर ये पेड़ बनते हैं, वृक्ष भी एक प्राणी की तरह है जो प्रकृति को संवारने के साथ ही हमें जीवन जीने के लिए शुद्ध वायु आक्सीजन प्रदान करते हैं, ऐसे पुण्यदाई वृक्षों को स्वार्थ की खातिर निर्दयतापूर्वक काटा जाना प्रकृति के साथ खिलवाड़ है। अभियान में संस्थापक संरक्षक इंजिंनियर नवीन कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष किशोर बागड़ी, सचिव डॉ राकेश वर्मा, रमेश मोरे, राजकुमार सिन्हा, केशव सिंह चौहान, सीताराम शर्मा, प्रकाश बानोदा, भुरा भाई सिंधी, सीडब्ल्यू एस एन छात्रवास के सेवाभावी मदनलाल यदुवंशी, प्रकाश दायमा, सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता रुपेश जाधव भोपाल सिंह ठाकुर, गोपीलाल मालवीय आदि ने परिसर में स्वच्छता अभियान चला कर पौंधा रोपण कार्य में 2 घंटे श्रमदान कर सहभागिता निभाई उक्त जानकारी संस्था सह सचिव केशव सिंह चौहान ने दी है।               

Top