रामपुरा। तहसील मुख्यालय से करीब लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित गांधीसागर बांध में मालवा क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते आवक हो रही है। गांधीसागर बांध की भराव क्षमता 1313 तक है। वही मिली जानकारी अनुसार गांधीसागर बांध का लेवल आज की स्थिति में 1306 के लगभग पहुंच चुका है। वहीं लगातार बारिश के चलते आवक की बात करें तो 52 हजार क्यूसेक हो रही है। वहीं आधिकारिक तौर पर गेट खुलने की संभावना गांधीसागर बांध का लेवल लगभग 1309 से 1311 के करीब पहुंचने के बाद .पानी की आवक को देखकर गांधीसागर के बांध के गेट खोले जाएंगे जो सितंबर महीने के प्रोटोकॉल के अनुसार होगा।