logo

खबर-कुकडेश्वर नगर की विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की संयुक्त बैठक हुई

कुकडेश्वर। कुकड़ेश्वर रामपुरा प्रखंड के  नगर कुकडेश्वर की बैठक ब्राह्मण धर्मशाला में हुई बैठक बजरंग दल प्रखंड सह संयोजक नवीन जगोलिया द्वारा भ्रंमनाद विजय महामंत्र के साथ की बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख कपिल आचार्य ने सेवा सुरक्षा संस्कार के मंत्र को बजरंग दल के कार्य विस्तार एवं बजरंग दल के मुख्य लक्ष्य क्या है,इसकी स्थापना कब हुई एवं कार्य विवरण और बजरंग दल के दायित्व का बोध कराया हमें बजरंग दल से क्यों जुड़ना चाहिए आदि विषयों पर प्रकाश डाला प्रखंड के मंत्री अजत जगोलिया द्वारा संगठन की भौगोलिक रचना एवं संगठन की आचार पद्धति और बजरंग दल के आयाम साप्ताहिक कार्य के बारे में बताया गया। इसके साथ नगर की नवीन घोषणाएं की जिसमें नगर अध्यक्ष राजु गोस्वामी, उपाध्यक्ष अनिल जगोलिया, नगर मंत्री जयंत कलावड़िया, सह मंत्री अंकुश माली, नगर संयोजक बाबूलाल जगोलिया, सह संयोजक दीपक वशनारिया, सह संयोजक विष्णु मोदी, सत्संग प्रमुख आदर्श सोनी, सह सत्संग प्रमुख दिव्यांश तंबोली, सुरक्षा प्रमुख जीतू खुंवार, गोरक्षा प्रमुख मनीष गोडाल, सह गौरक्षा प्रमुख रवि मालवीय, विद्यार्थी प्रमुख अमन मोदी, सेवा प्रमुख विशाल कलवड़िया आदि नवीन दायित्व की घोषणा हुई बैठक में अन्य सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिसमें विश्व हिंदू परिषद प्रखंड उपाध्यक्ष मिश्रीलाल खुंवार, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख पवन राठौड़, असीम  व्यास, जुगल  प्रजापत आदि।

Top