कुकडेश्वर। एक पेड़ मां के नाम अंर्तगत संभागीय कार्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर प्रत्येक पौधे को बड़ा करने का संकल्प लिया गया उक्त अवसर पर अधीक्षण यंत्री नीमच वृत्त आशीष आचार्य एवं कार्यपालन यंत्री मनासा प्रदीप दांगी तथा वितरण केंद्र प्रभारी दिनेश कुमार मालवीय, सहायक यंत्री अमीत चौरसिया, एच एस पाटीदार, कनिष्ठ यंत्री हरीश जोशी, नितिन उईके, जफर आलम की उपस्थिति में सभी कर्मचारियों द्वारा संभागीय कार्यालय प्रांगण मनासा में प्रमुखता से जामुन, नीम, सीताफल एवं बरगद के पौधे लगा कर सुरक्षा के लिए तार फेंसिंग कर प्रत्येक पौधे को बड़ा करने का संकल्प लिया उक्त जानकारी वितरण केंद्र मनासा शहर के प्रभारी सहायक यंत्री दिनेश मालवीय ने दी।