रामपुरा। पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आर.जी. मेडिकल कॉलेज मे जूनियर डॉक्टर की हत्या को लेकर अन्याय के खिलाफ न्याय दिलाने की मांग को लेकर सम्पूर्ण भारत मे विरोध चल रहा है। उसी कड़ी मे आज रामपुरा मे अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के तत्वाधान मे नगर मे भी ममता सरकार के विरोध मे एवं न्याय दिलाने एवं ममता सरकार के विरोध मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रामपुरा के जगदीश मंदिर से एक कैंडल मार्च निकाला गया। जो रामपुरा के प्रमुख मार्गो से होता हुआ लालबाग पहुंचा बाद वहा पर मृतक को श्रद्धांली दी गई एवं पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री का पुतला दहन किया गया।