कुकडेश्वर। कोलकाता के आर जी कल मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी पर तैनात एक पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई। उक्त हृदय विदारक घटना 9 अगस्त को हुई जिसको लेकर चिकित्सा जगत में गहरा आक्रोश व्याप्त है।घटना के बाद से डॉक्टरों में भय और असुरक्षा का माहौल है। उक्त घटना को लेकर कुकडेश्वर के प्राइवेट प्रैक्टिशनर्स ने घटना की कड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर। बस स्टैंड से मोन जुलूस के रूप में तहसील कार्यालय पर नायब तहसीलदार नवील सर्तोले को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन का वाचन प्राईवेट प्रेक्टिसर्नर संघ अध्यक्ष डां अनिल टोनी सांवरिया ने किया उक्त अवसर पर डां महेश शर्मा, अमित मिश्रा, गजेन्द्र भावसार, शुक्ला, भरत गंर्धव, विजय सोलंकी, पवन, कार्तिक पांडे, दंत चिकित्सक मोसिन, डां.बंगाली, भावसार, कछावा, डां नागु, घीसालाल आदि उपस्थित थे। सांवरिया ने बताया कि ऐसी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए। डॉक्टरों ने यह भी व्यक्त किया कि इस घटना ने उनके मन में भी भय उत्पन्न कर दिया है, और वे चिंतित हैं कि ऐसी घटना उनके साथ भी कभी घट सकती है।