गांधीसागर। हरियाली अमावस्या रविवार 4 अगस्त को पतंजलि योग समिति तथा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति गाँधीसागर के तत्वाधान में श्रीराम मंदिर गाँधीसागर नम्बर आठ पर महिला मंडल द्वारा औषधीय पौधों का वितरण कर एक पौधा माँ नाम रोपण किया गया तथा साथ ही पौधो के संरक्षण करने का संकल्प लिया। महिला मंडल की मांगी सिसौदिया, शिला सेन, शोभा सिंह, पुष्पा बबाना, अनिता पोल, सुशीला पांडे, इंदिरा सांखला ने बताया कि महिला पतंजलि योग समिति द्वारा जड़ी बूटियां की औषधि गुण बताए गए। कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सचिव पूरन माटा ने किया साथ ही पौधों के संरक्षण की शपथ दिलवाई गयी।