नीमच।वृक्ष है तो जीवन है वृक्ष के बिना जीवन संभव नहीं है इसी उद्देश्य को लेकर संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच द्वारा रविवार दिनांक 28 जुलाई को प्रातः 7 से 10 बजे तक हवाई अड्डा स्थित गोपाल गौशाला परिसर में 1251 पोधो के प्रकल्प के अंतर्गत गड्ढों में काली मिट्टी डालकर पोंधे के आसपास साफ-सफाई कर गाजर घास हटाई गई, इसके पश्चात परिसर में 101 फलदार छायादार फुलदार आम, कचनार,अनार, टीकोमा के पोंधे रोपित किए गए अभियान में संस्था के साथ विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों ने भी श्रमदान में सहभागिता निभाई, ज्ञात हो कि दोनों संस्थाओं द्वारा 24 जुलाई को जिला कलेक्टर श्री दिनेश जी जैन के मुख्य अतिथि में हरियाली महोत्सव के तहत एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ किया गया था जो निरन्तर जारी है। अभियान के तहत संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच के संरक्षक ई नवीन कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष किशोर बागड़ी, सचिव डॉ राकेश वर्मा, रमेश मोरे, राजकुमार सिन्हा, अजीत रागनेकर, बालचंद वर्मा, केशव सिंह चौहान, मनीष जैन, मनीष विजयवर्गीय, विश्व हिन्दू परिषद के निर्मल देव नरेला, यशवंत यादव, विनोद जैसवार, मुकेश गुर्जर, सोनु नागर, युवराज बोराना, राजकुमार नरेला, विजय साल्वी, आदि ने पोधा रोपण एवं श्रमदान में सहभागिता निभाई, संस्था संरक्षक नवीन अग्रवाल ने बताया कि संस्था सदस्यों द्वारा विगत 1 माह से अधिक समय से उक्त परिसर में नियमित 3 घंटे श्रमदान कर गोपाल गौशाला परिसर को पोधा रोपण के लिए तैयार किया गया। दोनों संस्था के सदस्य नियमित श्रमदान कर रहे हैं, प्रकृति ने हमें जीवन जीने के लिए बहुत कुछ दिया है बदलें में हमें भी प्रकृति को संवारना हेतु एक पोधा मां के नाम लगाएं एवं मुफ्त की वायु का कर्ज उतारने में संस्था को तन मन धन से सहयोग प्रदान करें।संस्था अध्यक्ष किशोर बागड़ी ने बताया कि संस्था द्वारा जो भी पोंधे रोपित किए जाते हैं उन्हें छोटे बच्चे की तरह देखभाल कर बड़ा किया जाता है संस्था द्वारा अब तक जो भी पोंधे रोपित किए गए हैं वे शत-प्रतिशत जीवित हैं जो पेड़ बन चुके हैं। आयोजित अभियान में आज भारत विकास परिषद नीमच के सदस्यों एवं महिलाओं ने भी श्रमदान एवं पोधा रोपण में में सहभागिता निभाई। उक्त जानकारी संस्था सचिव डॉ राकेश वर्मा प्रवक्ता संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच द्वारा दी गई।