logo

खबर-पहली बारिश में नगर के सुंदर तालाब के यहां मार्ग की पुलिया ढहीं

कुकडेश्वर। नगर के सुंदर तालाब के पास खड़ा के मार में जाने वाली पुलिया पहली बारिश में टुट कर जमींदोज हुई ज्ञात हो उक्त पुलिया दुसरी बार टुट कर अपनी गुणवत्ता खुद बया कर परिषद के विकास की पोल खोल रहीं हैं। जिसके लागत अनुरुप काम नहीं होकर स्टीमेट अनुरुप निर्माण  नहीं होने से् ऐसी स्थिति बनी है। उक्त मार्ग पर सैकड़ो किसान प्रतिदिन अपने खेत कुओं पर आते जाते हैं। पुलिया टुटने से आने जाने का एक मात्र मार्ग होने से भारी परेशानी हो रही है। उक्त प्रेस नोट किसान यशवंत खाती, मुकेश जिगर, विनोद मालवीय, तुलसीराम घाटी वाला, भागीरथ, शंकर लाल, बबलु एडिया सहित कई किसानों ने परेशान होकर बताया कि पुलिया टूट जाने  खेतों में जाने का रास्ता बंद हो गया है। नगर परिषद  से मांग की है तुरंत पुलिया को सुधार  कर और उक्त मार्ग के समस्त किसानों को आवागमन की सुविधा  प्रदान की जायें।

Top