logo

खबर-नगर का हाल पुलिया से नगर परिषद व नगर में सीसी रोड के गड्ढे

कुकडेश्वर। नगर के मुख्य कार्यालय से नवीन सब्जी और नगर परिषद तक रोड़ की साईड व रोड़ पर पड़े गड्ढों में बारिश का पानी भरा रहता हैं। आमजन को आवागम में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है विशेष कर पैदल चलने वाले राहगीरों छात्र-छात्राओं को इस सड़क से निकलने में भारी टेंशन रहती है। वहीं सड़क के आस पास लगी खाद्य पदार्थों की दुकानें जिनको टेंशन लगता है सड़क पर भरा गंदा बारिश का पानी वाहन चालकों द्वारा तेज गति से वाहन निकालने से खराब होने का इस मुख्य सड़क पर जहा बारिश के पानी से सड़क छोटे नालों में तब्दील हो रही इसी प्रकार श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव से गायरी चौक तक मुख्य सड़क कू भी यही हाल है साथ ही नगर में करोड़ों रुपए से बने सी सी रोड को नगर में मुख्य मंत्री पेयजल योजना के कांटेक्टर ने पाईप लाईन डालने हेतु खोदी गई थी जिन्हें गुणवत्ता युक्त बन नहीं करने से जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हो कर बारिश में दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं विशेष कर इन सभी मार्गों से नगर के प्रमुख अधिकारी,जन प्रतिनिधि, राजनेता नित्य गुजरते हैं पर शायद गाड़ी में बैठे रहने की वजह से इनको सड़क पर भरा पानी नजर नही आता या फिर नजर अंदाज कर निकल जाते है। पानी की समस्या आज की नही ये वर्षो से चली आ रही लेकिन इस पर नगर परिषद ने ध्यान नहीं दिया नगर के नागरिकों ने जन चर्चा में बताया कि सड़क के दोनों छोर पर पानी निकास की व्यवस्था नहीं है व बस स्टैंड पर पानी निकास नाली पर विकास हावी हो गया है जिससे आमजन व नौ निहालों की किसे परवाह है आमजन व बुध्दि जिवी वर्ग ने नगर व बस स्टैंड, महादेव मार्ग की सुध लेने की मांग नगर परिषद से की।

Top