logo

खबर-श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव परिसर में शाही सवारी हेतु बैठक रख नवीन कार्य कारिणी का गठन किया

कुकडेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर परिसर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भव्यता से भूत भावन भोलेश्वर श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की शाही सवारी हेतु बैठक रखी गई बैठक में श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार 12 अगस्त को शाही सवारी निकालने का निर्णय लिया गया। उक्त अवसर पर नवीन कार्यकारिणी का गठन कर अलग-अलग समिति बनाकर जवाबदारी सोपी गई शाही सवारी भव्यता से निकले इसको लेकर व्यापक तैयारियां प्रारंभ की गयी।बैठक में मुख्य रूप से नप अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला पटवा, तेजकरण सोनी, जिनेंद्र साहब मारू, नरेंद्र तुगनावत, विष्णु पुरोहित, घनश्याम भावसार, नरेंद्र मालवीय, लोकेश तुगनावत, महेंद्र पटवा, उज्जवल पटवा, कैलाश मालवीय, विनोद मोदी, लोकेव मोदी, विजेश माली आदि उपस्थित थे।बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा होकर शाही सवारी को भव्यता से मनाने का निर्णय लिया गया।

Top