logo

खबर-कुकडेश्वर विधुत वितरण कंपनी की मनमानी से बार बार होती बत्ती गुल

कुकडेश्वर। नगर में विद्युत वितरण कंपनी कुकडेश्वर की मनमानी कहें या हठधर्मिता बार बार बत्ती गुल होने से आमजन परेशान होकर कंपनी की लापरवाही का खामियाजा आम उपभोक्ता को भुगतना पड़ रहा है। विगत कुछ दिनों से बार बार लाइटें बंद चालू होने से इलेक्ट्रॉनिक समान के फ्युज होने व जल जाने से दोहरी मार को झेलना पड़ रहा हैं। इस संबंध में विद्युत वितरण कंपनी कुकडेश्वर के सुपर वाइजर से चर्चा करने पर एक ही रटा-रटाया जवाब मिलता है 33, केवी 11 केवी आगे से ही बंद हो जाती हैं। ज्ञात हो विद्युत वितरण कंपनी द्वारा गर्मी में मेंटेनेंस के नाम  घंटों लाइट बंद करके काम किया जाता लेकिन फिर भी बारिश के मोसम में आम उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है।तो क्या वितरण कंपनी उस वक्त सिर्फ खाना पूर्ति करता था या मेंटेनेंस करता है। वर्तमान में उमस भरी गर्मी में बार बार लाइटें चली जाती हैं। उक्त और सम्बंधित अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों को ध्यान देकर कुकडेश्वर व इसी से लगे गांवों को विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड कुकडेश्वर से इस तरह के रवैये से राहत दिलाकर निरंतर विधुत सप्लाई दिया जाकर इस आंख मिचौली को बंद करवाना चाहिए साथ ही नगर व गांवों की सप्लाई व्यवस्था में व्यापक सुधार करवाना आवश्यक है। उक्त मांग नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं ने की।

Top