कुकडेश्वर। नगर में स्वच्छंद रुप से विचरण करने वालें पशुधन इन दिनों गली मोहल्ले और चौराहों पर झुण्ड के झुण्ड में विचरण करते हुए आमजन को नुकसान पहुंचा रहे हैं। नगर परिषद द्वारा नगर में नंदी बैल सांड और गायों को पकड कर पशु गौ शालाओं में भिजवायें वहीं जिन पशुओं के मालिक हैं उन्हें हिदायत दे कर उन्हें अपने घरों व बाड़ों में रखें। वहीं स्वच्छंद रुप में छोटे बछड़ों बैल सांड की धड पकड़ कर अन्यत्र छुड़ाया जाये आये दिन बाजारों चौराहों पर ये आपस में भीड कर आम जनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। नगर परिषद इस और उचित कदम उठाकर आमजन को राहत प्रदान करें।