logo

खबर-सार्वजनिक मुक्ति धाम का हो रहा काया , पढ़ें मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकडेश्वर। नगर के सार्वजनिक मुक्तिधाम पर नगर परिषद एवं अमृत टु योजना के अंतर्गत मुक्ति धाम का कायाकल्प हो रहा है। मुक्तिधाम के बाउंड्री बाल का निर्माण लगभग पूर्णता की और है एवं मुक्तिधाम में भराव के साथ पेपर ब्लॉक वृक्षारोपण के साथ बगीचा निर्माण का कार्य होगा वहीं सार्वजनिक मुक्तिधाम समिति द्वारा भी जन सहयोग से मुक्ति  धाम के विकास कार्य में सहयोग किया जा रहा है।मुक्तिधाम के विकास कार्य का निरीक्षण मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार एवं सार्वजनिक मुक्तिधाम समिति के तेजकरण सोनी, बालमुकुंद सुजेरा, विनोद जोधावत, पत्रकारों की उपस्थिति में निरीक्षण किया एवं नगर परिषद के  द्वारा दांता रोड़,नई माता जी रोड पर भी मोहर्रम डाला जा रहा है ।

Top