logo

खबर-पुलिस ने पैदल भ्रमण कर आमजन को अमन चैन का दिया संकेत

कुकडेश्वर। नगर में आगामी त्यौहार शांति और अमन चैन के साथ मनाया जाए एवं मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस ने कानून व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर नगर में तमोली चौक से पैदल भ्रमण प्रारंभ किया जो नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए पुलिस थाने पर समापन हुआ। पैदल भ्रमण में थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम दांगी पुलिस बल के साथ नगर भ्रमण कर आमजन को कानुन व्यवस्था बनाए रख अमन चैन का संदेश दिया।

Top