logo

खबर-नगर परिषद अब तो एक दिन छोड़ जल सप्लाई करें, पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकडेश्वर। नगर परिषद नगर की जनता को मूलभूत सुविधा सुलभता से मुहैया करवायें जल सप्लाई अब तो पुर्व की भांति एक दिन छोड़कर जल सप्लाई करें 8 माह तक नगर परिषद द्वारा चार दिन छोड़कर जल सप्लाई किया गया जो अब तक किया जा रहा है।लेकिन 30 जून के बाद बारिश का समय प्रारंभ हो चुका एवं कई कुओं में पर्याप्त पानी भी है लेकिन नगर परिषद द्वारा अभी भी चौथे दिन जल सप्लाई किया जा रहा है। जो नगर की जनता के साथ छलावा साबित हो रहा है नगर परिषद अन्य कुओं में विद्युत पंप डालकर पानी का एकत्रीकरण  कर आम जन को शुद्ध प्रेयजल एक दिन छोड़कर उपलब्ध करवा कर आमजन को मूलभूत सुविधा सुलभ मुहैया करवाने पर ध्यान दें उक्त मां नगर की जनता ने नगर परिषद से की।

Top