logo

खबर-वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया नगर परिषद ने

कुकडेश्वर। पर्यावरण एवं  हरित क्रांति को लेकर शासन के आदेशानुसार  नगर परिषद द्वारा प्रति वर्षानुसार इस बार भी पर्यावरण सुरक्षा हरियाली हेतु वृक्षा रोपण का संकल्प लेकर वृक्षारोपण कार्य का शुभारंभ नगर परिषद के टेचिंग ग्राउंड से किया नगर परिषद द्वारा टेचिंग ग्राउंड पर वृक्षारोपण अवसर पर नप उपाध्यक्ष सोनाली पटवा,समाज सेवी उज्जवल पटवा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार एवं नगर परिषद के पार्षद और कर्मचारी सफाई मित्र सभी के सहयोग से टेचिंग ग्राउंड पर वृक्षारोपण कर नगर में सभी सार्वजनिक जगहों पर वृक्ष लगाकर वृक्षों के सुरक्षा का संकल्प लिया गया उक्त जानकारी लेखापाल रमेश मोदी ने दी। वहीं पर्यावरण प्रेमियों ने बताया कि नगर परिषद को टेचिंग ग्राउंड के साथ-साथ श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव एवं समीपस्थ आण आश्रम,शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय, शासकीय हॉस्पिटल, तहसील टप्पा कार्यालय के ग्राउंड में भी वृक्षारोपण किया जाना चाहिए इसी के साथ नगर परिषद वृक्षा रोपण में नीम, पीपल,आशा पालक, आम, अमरुद, राण, आंवला जैसे छायादार व फलदार वृक्षों का भी चयन करें जिससे घनी छाया के साथ-साथ फलदार वृक्षों से पक्षीयो को भी दाना पानी मिल सके सभी जगह वृक्षारोपण तो प्रतिवर्ष होता है लेकिन उनकी रक्षा सुरक्षा का जिम्मा भी प्रत्येक नगर परिषद के कर्मचारी एवं पार्षदों को लेना चाहिए जिससे नगर में हरित क्रांति के साथ-साथ हरियाली हो सकती है।

Top