logo

खबर-बारिश में खतरा जर्जर मकानों से, नगर में जर्जर बिल्डिंग में लग रही आंगनवाड़ी

कुकडेश्वर। नगर में वर्षो पुराने जर्जर अवस्था के बने हुए भवन, मकान जिसमें शासकीय संपत्ति शामिल है बारिश में किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं। नगर परिषद को नगर में ऐसे जर्जर अवस्था के निजी व सरकारी मकान  बिल्डिंग को चिंनीत कर उचित कार्रवाई करना चाहिए अन्यथा अत्यधिक बारिश में कीसी भी दुर्घटना की संभावना बनी रहती हैं। जिन्हें चिन्हित किया जाना अति आवश्यक है वहीं नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 6 सात व चार नाई गली में स्थित आंगनवाड़ी भी जर्जर बिल्डिंग में संचालित हो रही है जो कभी भी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है। वहीं वर्षों पुरानी शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय की वार्ड क्रमांक 6 में स्थित पुरानी बिल्डिंग जो पूरी तरह खंडर के रूप में  तब्दील हो गई है। जिससे रहवासियों को हमेशा खतरा बना रहता है। ज्ञात हो जिसके समाचार कई बार समाचार पत्र में प्रकाशित करने एवं उक्त बिल्डिंग की जांच पीडब्ल्यूडी द्वारा कर गिराने योग्य भी बताया गया लेकिन शिक्षा विभाग एवं नगर परिषद ने इस और ध्यान नहीं दिया। शासन प्रशासन को चाहिए कि उक्त किसी बड़ी दुर्घटना के घटित होने से पहले ही नगर परिषद ध्यान देकर देकर उचित कार्रवाई करवा कर अनहोनी घटना से बचा जा सकता है। नगर के बुद्धिजिवीयों ने जिला कलेक्टर नप अध्यक्ष,जन प्रतिनिधियों से मांग करते हुए शिघ्र उचित कदम उठाकर आमजन को राहत प्रदान करें।

Top